राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कलर पार्टी निर्माण और गांठ फांस बंधन की दी गई जानकारी . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में दिनांक 20/12 /2024 को रोवर /रेंजर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन रोवर/रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार, कलर पार्टी निर्माण, गांठ फांस बंधन, टेंट की जानकारी, बैज की जानकारी, कब बुलबुल, स्काउट गाइड एवं रोवर्स रेंजर्स की जानकारी के साथ साथ क्विज प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रशिक्षण शिविर में प्राचार्य प्रो डॉ माधवी शुक्ला, पूर्व प्राचार्य डॉ राम निहोर, रोवर प्रभारी डॉo रजनीश, रेंजर प्रभारी डॉo शिखा तिवारी,डॉo कुसुम लता, डॉ देव कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉo शेफालिका राय, डॉ अवधेश सिंह, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉo विद्या सिंह शिविर प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार मौर्य ,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा(जिला संगठन स्काउट गाइड मिर्जापुर)के साथ साथ अधिक संख्या में रोवर रेंजर ने शिविर में प्रतिभाग़ किया l
+ There are no comments
Add yours