
आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।मेरे साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि थे मेरे सुपरिचित मित्र राजगढ़ विधानसभा के विधायक और जिला सहकारी बैंक मीरजापुर सोनभद्र के चेयरमैन रहे राजेन्द्र सिंह,डा.कुबेर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक नागेश सिंह,राम ललित स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक अनमोल सिंह, किसान नेता राजेंद्र शास्त्री, दिवंगत नेता के संघर्ष के दिनों के साथी प्रमोद केशरी।एक लंबे अंतराल के बाद कई मित्रों, आंचलिक पत्रकारों से मुलाकात हुई।
राजीव कुमार ओझा
सलाहकार संपादक -समीक्षक दैनिक देश पथ लखनऊ