थाना चुनार पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार; मौके से ₹ 28700/-नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद –
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक: 20.12.2024 को थाना चुनार पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 07 जुआरियों 1. लल्लू मौर्या, 2. शुभम जायसवाल. 3. अनिल प्रजापति, 4. श्रीनाथ शर्मा, 5. इन्द्रकान्त पाठक, 6. सत्येन्द्र कुमार व 7. सन्दीप प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी से ₹ 6100/- व मालफड़ से ₹ 22600/- नगद (कुल ₹ 28700/-) व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-402/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव थाना चुनार मय पुलिस टीम। उप-निरीक्षक राजेश रमण राय थाना चुनार मय पुलिस टीम।
+ There are no comments
Add yours