राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन कैंप और फूड प्लाजा का आयोजन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन कैंप और फूड प्लाजा का आयोजन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में दिनांक 21/12 /2024 को रोवर /रेंजर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिन रोवर/रेंजर्स द्वारा कैंप, क्राफ्ट, पाइनरिंग, विकास प्रदर्शनी, कुकिंग (फूड प्लाजा) किया गया इसके साथ साथ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्राचार्य प्रो डॉ माधवी शुक्ला, रोवर प्रभारी डॉo रजनीश, रेंजर प्रभारी डॉo शिखा तिवारी, डॉo सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ अरुणेश कुमार, डॉo शेफालिका राय, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉo विद्या सिंह शिविर प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार मौर्य ,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा(जिला संगठन स्काउट गाइड मिर्जापुर)के साथ साथ अधिक संख्या में रोवर रेंजर ने शिविर में प्रतिभाग़ किया l इसी क्रम में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में “National Mathematics Day Program -2024” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० पंकज सिंह ने Role of Mathematics in Teaching-Learning विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ० पंकज सिंह ने बताया कि गणित के बिना किसी भी विषय को समझना मुश्किल है। अध्यक्षीय उद्बोधन मे प्राचार्या मैडम ने महान दार्शनिक प्लूटो के आफिस के सामने लिखे लाइन “गणित और दर्शन को नही समझने वालों का प्रवेश वर्जित” का उदाहरण देते हुए बताया कि वास्तव में गणित के बिना शून्य या परम सत्य को समझना असंभव है। कार्यक्रम का संचालन सह-संयोजक डॉ० गुरु प्रसाद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ० सत्येन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ राम निहोर, डॉ सूबेदार यादव, डॉ चन्दन साहू , डॉ वकार रज़ा, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ विद्या सिंह, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ चन्दन द्विवेदी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसी के साथ मिशन शक्ति फ़ेज़ -5 के अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एपेक्स इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हास्पिटल समसपुर चुनार मीरजापुर के द्वारा एन. सी. आई एस. एम. के निर्देशानुसार 106 विद्यार्थीयो का प्रकृति परीक्षण किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफालिका राय नोडल मिशन शक्ति फ़ेज़ 5 ने किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य व सभी प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे एवं एपेक्स इंस्टीट्यूट से डॉ सुनील कुमार, डॉ ओम हर्ष यति श्री कौशल जी उपस्थित रहे ।

You May Also Like

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

More From Author

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

+ There are no comments

Add yours