दिनांकः 16.09.2024 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केशवपुर निवासी बिहारी अपनी पत्नी के साथ खेत मे गया हुआ था वहां से चारा लेने के बाद बिहारी अपने दो पुत्र सिद्धार्थ उम्र करीब 08 वर्ष व श्याम उम्र करीब 06 वर्ष के साथ वापस गांव आ गया । बिहारी द्वारा चारा व बच्चों को घर पर छोड़कर वापस खेत में चला गया । थोड़ी देर बाद दोनों बच्चें सिद्धार्थ व श्याम अपने पिता के पीछे खेत में जा रहे थे, खेत में जाते समय सड़क के किनारे नाले में एक बच्चा फिसलकर गिर गया तथा दूसरा बच्चा उसको बचाते समय नाले में डूबने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना चुनार पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पानी से निकालकर उपरोक्त दोनो बालको को अस्पताल भिजवाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा दोनो बालको को मृत घोषित कर दिया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा दोनो बालको के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।
+ There are no comments
Add yours