आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को डॉ जे वी सनराइज इंग्लिश स्कूल ग्राम भरेहटा चुनार में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन।

आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 को डॉ जे वी सनराइज इंग्लिश स्कूल ग्राम भरेहटा चुनार में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन।

*मुख्य अतिथि माननीय हंसराज विश्वकर्मा एमएलसी एवं जिला अध्यक्ष वाराणसी भारतीय जनता पार्टी ने डॉ जे वी सनराइज इंग्लिश स्कूल के कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का किया उद्घाटन ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है यह विज्ञान प्रदर्शनी में जो बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया है यह बहुत ही उच्च कोटि का है। ऐसा मॉडल बड़े-बड़े स्कूलों में देखने को नहीं मिलता है साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वर्तमान युग में कला और विज्ञान के सहारे ही हम अपना , समाज का और देश का विकास कर सकते हैं । तकनीकी विकास से ही देश का विकास संभव होगा यहां के बच्चे जिस दिन पढ़ लिख कर डॉक्टर और इंजीनियर बनेंगे वह अवश्य ही देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे । आज का युग वैज्ञानिक युग है यहां के बच्चे अवश्य विद्यालय का और इस क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर जगदीश सिंह प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग, रीजनल ज्वाइंट सेक्रेटरी इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन ने कहा कि शिक्षा में ही ऐसी शक्ति है जो देश और समाज से बेरोजगारी मिटा सकती है । बच्चे अपनी कला और विज्ञान को समृद्ध करके आगे बढ़ सकते हैं। क्योंकि आज का युग तकनीकी का युग है। इसी से हम आगे बढ़ सकते हैं। अध्यक्ष महोदय ने मुख्य अतिथि विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया और विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों , अभिभावकों , मीडिया और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया जिसने अपने कठिन परिश्रम से इस कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया । विद्यालय की प्राचार्य महोदया श्रीमती वंदना सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह कहा कि यह बच्चे जिस प्रकार से कला और विज्ञान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह निश्चित रूप से आगे चलकर देश में डॉक्टर और इंजीनियर के रूप में काम करेंगे और देश की सेवा करेंगे।
बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के रूप में जो मॉडल बनाए थे उसमें मुख्य रूप से रोबोट, सोलर सिस्टम, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, डेवलपमेंट ऑफ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, यू टर्न रोड एक्सीडेंटल प्रिवेंशन सिस्टम, ट्रेन का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। वेरियस टाइप ऑफ़ मैथ प्रोजेक्ट , रोबोटिक मॉडल का ट्रक, रोबोटिक ऑटो , स्मोकिंग रोबोट और कला के मॉडल के रूप में मुख्य रूप से सोलर सिस्टम, स्नोमैन , सस्टेनेबल डेवलपमेंट ऑफ़ हॉस्पिटल मॉडल , हाउस मॉडल , स्कूल मॉडल, सोलर एक्लिप्स , ग्लोबल वार्मिंग तथा संस्कृत, हिंदी और इंग्लिश आदि प्रकार के बच्चों द्वारा महत्वपूर्ण मॉडल बनाए गए थे । जिसकी प्रशंसा सभी ने किया । कार्यक्रम का संचालन विनय कुमार सिंह और राम सिंह ने किया बच्चों की ओर से संचालन का कार्य संप्रीती और अंश ने किया। शिक्षकों में मुख्य रूप से अरुण कुमार , संगीता सिंह , संगीता विश्वकर्मा, आशा सिंह , पूजा विश्वकर्मा , आरती सिंह, श्वेता सिंह , प्रेमलता, सुधा सिंह, नेहा सिंह आदि ने मुख्य भूमिका निभाया।

You May Also Like

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

More From Author

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

+ There are no comments

Add yours