” राजकीय पीजी कॉलेज चुनार में प्रशिक्षणशिविर के ** दूसरे दिन दी गई विविध ” ” . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में दिनांक 19 /12 /2024 को रोवर /रेंजर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन रोवर/रेंजर्स को लॉर्ड वेडन पावेल का इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सिटी के संकेत, रोवर रेंजर की वर्दी, राष्ट्रीय ध्वज की जानकारी, संस्था का ध्वज, और टोली के ध्वज की विविध जानकारी दी गई प्रशिक्षण शिविर में कार्यवाहक प्राचार्य डॉoकुसुमलता, रोवर डॉo रजनीश, रेंजर डॉo शिखा तिवारी,डॉo सुबेदार यादव,डॉo शेफालिका राय, डॉo राजेश दुबे,डॉo विद्या सिंह शिविर प्रशिक्षक श्री मुकेश कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार मौर्य ,श्रीमती संगीता विश्वकर्मा(जिला संगठन स्काउट गाइड मिर्जापुर)के साथ साथ अधिक संख्या में रोवर रेंजर ने शिविर में प्रतिभाग़ किया l
+ There are no comments
Add yours