कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं गोष्टी का किया गया आयोजन चुनार नारायणपुर ब्लॉक में

कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़करण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला एवं गोष्टी का किया गया आयोजन चुनार नारायणपुर ब्लॉक में
विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्टी का आयोजन चुनार नारायणपुर ब्लॉक पर किया गया जिसमें भारी संख्या में किसान भाई-बहन उपस्थित रहे वहां आए हुए कृषक डॉक्टर जो किसान भाइयों को बहुत ही अच्छी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी और किस तरह आप खेती करें जिससे आपकी पैदावार अच्छी हो और उन्होंने यह भी बताया कि यदि बरसात कम होती है तो कौन सी फसल को बोनी चाहिए जिससे की पैदावार अधिक हो पानी न मिलने पर भी पैदावार अच्छी तरह से हो और किसानों को लाभ मिले तथा किसानों का जो पैसा रुका हुआ है किसान सम्मन निधि का उसके बारे में भी किसानों को बताया गया कि किस तरह आपका पैसा रुका हुआ आ सकता है इसके विषय में भी जानकारियां किसानों को दी गई इस मौके पर वहां उपस्थित रहे विवेक पटेल उप कृषि निदेशक मिर्जापुर हरिओम गुप्ता खंड विकास अधिकारी नारायनपुर सुधीर श्रीवास्तव जिला सलाहकारnfsm राम बहादुर मौर्य मृदा परीक्षय मिर्जापुर पंकज मिश्रा मृदा परीक्षय मिर्जापुर एस एन सिंह मृदा वैज्ञानिकkvk बरकच्छा BHU चंद्रपाल सिंह ब्लॉक प्रमुख नारायणपुर सहायक विकास अधिकारी कृषि विपिन सिंहADO P.P दिनेश कुमार बीज गोदाम प्रभारी बरेवा रमेश चंद्र मौर्य बी टी एम राजीव कुमार ए टी एम मनीष कुमार सिंह ए टी एम आदि अधिकारी वहां उपस्थित रहे और किसानों को अनेक जानकारियां प्रदान किया साथी आपको बता दे वहाँ पर CDPO मीना गुप्ता तथा आंगनबाड़ी बहने भी अपना स्टाल लगाई हुई थी 6 माह से 2 साल तक के बच्चों को पूरक आहार की मात्रा बच्चों को देनी चाहिए स्तनपान कराते समय माता को बच्चों के लिए क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए इसके बारे में भी आंगनबाड़ी बहनों के द्वारा बताया गया और माता को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इसके बारे में भी बताया गया आंगनबाड़ी बहनो में उपस्थित रही
पूर्णिमा देवी आंगनवाड़ी मनोरमा देवी आंगनवाड़ी अर्चना श्रीवास्तव आंगनबाड़ी अर्चना चौहान आंगनबाड़ी चंदा परवीन आंगनबाड़ी शकुंतला देवी आंगनवाड़ी काफी संख्या में सभी उपस्थित रही

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours