महाविद्यालय में 26वाँ वार्षिक क्रीड़ा का उद्घाटन हुआ

महाविद्यालय में 26वाँ वार्षिक क्रीड़ा का उद्घाटन हुआ
आज दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को 26 वें द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला एवं मुख्य अतिथि सुश्री मंजरी राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी, चुनार द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया | प्रस्तुत अवसर पर एनसीसी, रोवर्स / रेंजर्स, एनएसएस तथा वार्षिक क्रीडा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च-पास्ट करके महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई |जिसका नेतृत्व डॉ शेफालिका राय एन सी सी प्रभारी, डॉ दीपक सिंह एन एस एस प्रभारी, रोवर्स/रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने किया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय का कुलगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया | मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला द्वारा किया गया| महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डॉ० अरविन्द कुमार द्वारा किया गया | अन्य अतिथियों व वरिष्ठ प्राध्यापकों का स्वागत डॉ० वकार रज़ा, डॉ० संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ० सत्येन्द्र कुमार, डॉ० शेफालिका राय, एवं डॉ० गुरु प्रसाद सिंह द्वारा बैज-अलंकरण एवं स्पोर्ट्स कैप देकर किया गया | इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गणों का स्वागत बैज-अलंकरण एवं स्पोर्ट्स कैप देकर किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि “.खेल हमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवम् अनुशासन सिखाता है” | महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने “वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता से एथलीट टैलेंट को निखारने में मदद मिलती है ”| वार्षिक क्रीड़ा समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण, मशाल दौड़ एवं समस्त छात्र छात्राओं को खेल भावना के प्रति शपथ ग्रहण के साथ हुई | आज के वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत 200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. नलिनी सिंह एवं डॉ. शिखा तिवारी ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार ने किया | 200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ में ज्योति पाल ( एम. ए. तृतीय सेमेस्टर ) ने प्रथम स्थान, पूजा डे ( बी. एस. सी. पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान एवं200 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ में ज्योति पाल ( एम. ए. तृतीय सेमेस्टर ) ने प्रथम स्थान, पूजा डे ( बी. एस. सी. पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान एवं निहारिका गुप्ता (बी. एस. सी. प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |जिसका वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।वार्षिक क्रीड़ा समारोह के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ (छात्र एवं छात्रा वर्ग), भला प्रक्षेप (छात्र एवं छात्रा वर्ग), 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग, लम्बी कूद (छात्र एवं छात्रा वर्ग), 400 मीटर दौड़ (छात्र एवं छात्रा वर्ग), एवं हैमर प्रक्षेप का आयोजन किया गया | साथ ही उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक – डॉ० चन्दन शाहू, डॉ. कुसुमलता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ० चन्दन कुमार द्विवेदी, डॉ. शिव कुमार, डॉ० विद्या सिंह एवं कर्मचारी वर्ग- श्री कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेन्द्र, श्री धर्मचंद्र, श्री जय प्रकाश, पारस, संतोष, कुर्बान, एवं आदि नें प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं नें खेल में प्रतिभाग किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

You May Also Like

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

More From Author

गणित के बिना विषय या जीवन को समझना असंभव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार – मीरजापुर में गणित विभाग द्वारा दिनांक 21.12.2024 को राष्ट्रीय गणित दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० माधवी शुक्ला की अध्यक्षता में

राजकीय पी जी कॉलेज चुनार में रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन . स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय पीजी कॉलेज चुनार मिर्जापुर में

आज ऊर्जावान युवा पत्रकार अरविंद त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन मे आयोजित किसान नेता स्वर्गीय लालबहादुर सिंह की 10वीं पुण्य तिथि पर चित विश्राम अहरौरा मीरजापुर मे उनके सुपुत्रों वीरेंद्र सिंह राजू महादेव, जयप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह द्वारा 200जरुरत मंद स्त्रियों, पुरुषों को कंबल वितरण के पुनीत यज्ञ मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुआ।

+ There are no comments

Add yours