

राजकीय महाविद्यालय चुनार में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा रैली द्वारा जागरूक किया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक – 6 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान तथा जीरो फेटेलिटी समाधान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मलिन बस्ती खैरूद्दीनपुर में जागरूकता रैली निकाली गई , जिसमें सड़क सुरक्षा के नारों “सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा” , नो हेलमेट, नो पेट्रोल आदि नारों के साथ जनसामान्य को जागरूक किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ माधवी शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है, समाज के सभी नागरिकों को जागरूक करके इसे रोका जा सकता है। इसके लिए व्यापक जनजागरुकता की आवश्यकता है। कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार सिंह, डॉ. अवधेश सिंह यादव, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. दीप नारायण एवं रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों ने किया।
उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य निरन्तर सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है,जिसमें बाइक चालकों को अनिवार्य हेलमेट पहनने और सड़क , यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया, साथ ही चौपहिया वाहनों को नियंत्रित स्पीड एवं सीट बेल्ट के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया।
उक्त रैली में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवम् कौशल विकास के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं छात्र छात्राओं ने जनमानस को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक , कर्मचारी सहित 80 स्वयंसेवकों सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
इसी क्रम में गणित विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत गणित और जीवन/ महान गणितज्ञ / गणित के रोचक तथ्य विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में डॉ० चन्दन साहू, डॉ० संकठा प्रसाद सोनकर और डॉ० दीपक कुमार सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।बी०एस-सी० तृतीय वर्ष की आकांक्षा सिंह पुत्री श्री सुभाष सिंह ने प्रथम स्थान, बी०एस-सी० तृतीय वर्ष से वर्तिका उपाध्याय ने द्वितीय स्थान, बी०एस-सी० तृतीय वर्ष से सिम्मी कुशवाहा और आकांक्षा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संयोजक विभाग प्रभारी- डॉ० सत्येंद्र कुमार एवं गणितीय परिषद के संयोजक- डॉ० गुरु प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक , सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।