
ऑटो और मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर ऑटो पलटी मोटरसाइकिल हुई क्षतिग्रस्त
सीखड़ मीरजापुर। क्षेत्र के चुनार कछवा मार्ग 74 पर पचराव सम्पर्क मार्ग के तिराहे पर एक आटो वाले ने एक मोटरसाइकिल वाले को सामने से टक्कर मार दी।
आटो चालक कछवा की तरफ से बहुत तेजी से आ रहा था और मोटर साइकिल चालक अपने गांव की तरफ मुड़ रहा था।
आटो की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया और आटो चालक अपना संतुलन खो बैठा और जाकर पचराव गांव मार्ग का शीला पट्टा में लड़कर पलट गया और शीलापट् धारासाही हो गया।
जिसमें तीन सवारी बैठी थी उनको काफी छोटे आयी हैं उनको अस्पताल भेज दिया गया है उपचार के लिए।और मोटरसाइकिल वाले को उसके परिवार वाले अस्पताल ले गये।
सभी को काफी चोटे आयी हैं यह घटना लगभग तीन बजे की बताई जा रही है।