



महाविद्यालय में 27वें वार्षिक क्रीड़ा का उद्घाटन हुआ
आज दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को 27 वें द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला , मुख्य अतिथि प्रोफेसर विक्रम सिंह, विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे , पूर्व प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार मीरजापुर द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उक्त अवसर पर एनसीसी, रोवर्स / रेंजर्स, एनएसएस तथा वार्षिक क्रीडा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च-पास्ट करके महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। जिसका नेतृत्व रोवर्स प्रभारी डॉ. रजनीश,डॉ शेफालिका राय, एनसीसी प्रभारी, डॉ. दीपक सिंह एनएसएस प्रभारी, रेंजर प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने किया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय का कुलगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला द्वारा अंगवस्त्रम एवं बुके देकर किया गया। अन्य अतिथियों व समस्त प्राध्यापकों का स्वागत डॉ० दीपक सिंह एवं डॉ. विद्या सिंह द्वारा स्वागत बैज-अलंकरण एवं स्पोर्ट्स कैप देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि “ खेल हमें सकारात्मक प्रतिस्पर्धा एवं अनुशासन सिखाता है ”। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप नारायण डोंगरे ने कहा कि क्रीड़ा से विद्यार्थियों में धैर्य, सहनशीलता, क्षमा एवं नेतृत्व आदि का विकास होता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला ने “वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता से एथलीट टैलेंट को निखारने में मदद मिलती है ”। वार्षिक क्रीड़ा समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण, मशाल दौड़ एवं समस्त छात्र छात्राओं को खेल भावना के प्रति शपथ ग्रहण के साथ हुई | आज के वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत 200 मीटर की छात्रा वर्ग की हीट दौड़ के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप नारायण एवं डॉ. रीता मिश्रा ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार ने किया। लंबी कूद छात्र वर्ग में प्रथम स्थान धीरज बाबू को , द्वितीय स्थान करन कुमार को , तृतीय स्थान अजय सिंह तृतीय स्थान को मिला ,जबकि छात्रा वर्ग भाला प्रक्षेप में शिवानी यादव को प्रथम स्थान, काजल राय को द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान अंकिता ने प्राप्त किया। 200 मीटर की छात्र वर्ग का हीट प्रतियोगिता कराई गई। जिनके फाइनल इवेंट कल आयोजित किया जायेगा। साथ ही उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक – डॉ० चन्दन शाहू, डॉ. कुसुमलता, डॉ. भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ. संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ. अरुणेश कुमार, डॉ. अवधेश सिंह यादव, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ. नलिनी सिंह, डॉ. मंजुला शुक्ला, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ अदिती सिंह, डॉ. गुरु प्रसाद सिंह, डॉ० चन्दन कुमार द्विवेदी, डॉ. शिव कुमार, डॉ० विद्या सिंह, डॉ. अमित यादव, एवं कर्मचारी वर्ग- कमलेश शुक्ला, धर्मेन्द्र, धर्मचंद्र, डॉ रामानंद पुजारी, रामकेश सोनकर, जय प्रकाश, पारस, कुर्बान आदि नें प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राओं नें खेल में प्रतिभाग किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।