
हिन्दू सम्मेलन का हुआ भब्य आयोजन।
इंजीनियर वीरेंद्र कुमार सिंह
सीखड़ मीरजापुर। क्षेत्र के पचराॅव गांव के एक उत्सव वाटिका में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि श्री रमेश जी प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काशी प्रान्त , श्री सचिन मिश्र जी महाराज,,मातृ शक्ति प़मुख श्री मती सोमरावती देवी के द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
मंच पर बिराजमान मुख्य अतिथियों में महेंद्र मिश्रा , सीताराम भरद्वाज , मातृ शक्ति श्री मती सोमरावती देवी, सचिन मिश्र जी महाराज,अल्पसंख्यक वर्ग के श्री सोहन लाल श्री माली जी, मन्त्री उ प़ सरकार सच्चिदानंद त्रिपाठी जी विराजमान थे ।मुख्य अतिथि ने अपने योजस्वी बाणी से नवयुवकों को एकता और अखंडता का सन्देश दिया और कहा कि हिन्दुओं को अपना पुराना इतिहास हमेशा याद रखना चाहिए। चाहिए और एकजुट रहना चाहिए। सीताराम भरद्वाज ने भारत माता की जय के जयघोष ।से अपनी वाणी को विराम दिया। मातृशक्ति सोमरावती देवी ने कहा कि सभी भाईयों को मिलजुल कर रहना चाहिए।सम्मेलन की अध्यक्षता सीताराम भरद्वाज ने किया।
इस अवसर पर श्री सोहन लाल श्री माली जी, सुरेन्द्र सिंह पटेल चुनार पूर्व जिला प़चारक, राम बालक त्रिपाठी आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अश्वनी दूवे, भूपेश पाण्डेय, चन्द्र शेखर पाण्डेय, मार्कण्ड सिंह,रत्न सिंह, दीपक सिंह, मनोज ऊर्फ मन्नू , नीतीश, राम बाबू , पारसनाथ सिंह, जे पी तिवारी, सोनू तिवारी, बिस्वजीत त्रिपाठी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन अश्विनी दूबे ने किया।