
राजकीय महाविद्यालय चुनार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को आईआईसी, आईक्यूएसी एवं विज्ञान संकाय के संयुक्त तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सफलता में एआई टूल्स की भूमिका’ विषयक एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) माधवी शुक्ला ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यशाला के संयोजक डॉ सूबेदार यादव ने एआई टूल्स की सहायता से स्क्रिप्ट लिखना, प्रोजेक्ट बनाना, असाइनमेंट लिखना, ग्राफिक्स, इमेज, वीडियो कंटेंट इत्यादि बनाने पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। सह-संयोजक डॉ शैलेंद्र कुमार ने एआई टूल मार्कमैप के माध्यम से कॉन्सेप्ट मैप तैयार करने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सह-संयोजक डॉ विद्या सिंह ने एआई टूल क्यूरिपॉड के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने पर व्याख्यान दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) माधवी शुक्ला ने वर्तमान तकनीकी युग में एआई टूल्स को सीखने एवं उनके सावधानीपूर्वक उपयोग हेतु प्रेरित किया। कार्यशाला का संचालन सह-संयोजक डॉ दीप नारायण, स्वागत सम्बोधन कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार दूबे एवं धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी प्रभारी डॉ चन्दन साहू ने किया। कार्यशाला में आयोजन सचिव डॉ रजनीश, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ राजेन्द्र कुमार, तथा डॉ कुसुम लता, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेश कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ चन्दन कुमार द्विवेदी, डॉ शिखा तिवारी, डॉ रीता मिश्रा, डॉ शिव कुमार, डॉ मंजुला शुक्ला, श्री धर्मचंद्र, श्री रितेश केसरी, श्री जय प्रकाश सिंह, श्री संतोष कुमार, श्री कुर्बान अली, शोध छात्र कृष्णानंद के साथ ही अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।