
स्वयंसेवकों नें मलिन बस्ती में स्वच्छता एवं शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक – 1 मार्च 2025 को तृतीय एकदिवसीय सामान्य कार्यक्रम के अंतर्गत मलिन बस्ती खैरुद्दीनपुर में स्वच्छता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों नें घर घर जाकर नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय खैरुद्दीनपुर में साफ सफाई एवं श्रमदान करके पुष्प वाटिका को तैयार किया गया। साथ ही प्राथमिक कक्षा के बच्चों को शिक्षा एवं अधिकारों से परिचय कराया गया। बच्चों नें स्वयंसेवकों का स्वागत किया और उनसे सेवा कार्य सीखा। उक्त कार्यक्रम में अनुभवजन्य अधिगम,आउटरीच प्रोग्राम, डिजिटल क़ृषि, स्पेल, माय भारत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन की जानकारी आकाश गिरि एवं विवेक नें दी, जिनके शासन द्वारा पांच पांच महाविद्यालय में आउटरीच कार्यक्रम करना है। उक्त कार्यक्रम में मलिन बस्ती के बच्चे एवं अभिभावकों नें अपने अधिकारों के समझा एवं प्रतिबद्धता दिखाई।
उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक,70 स्वयंसेवक, बच्चे, नागरिक आदि उपस्थित रहे।