

, सहयोगी, जागरण चुनार (मीरजापुर): महाशिवरात्रि पर श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति चुनार द्वारा बुधवार की रात भगवान भोले शंकर की भव्य बारात निकाली गई।
पिछले साढ़े चार दशकों से चुनार की धार्मिक व सांस्कृतिक परपंरा बन चुकी ये शिव बारात रामलीला मैदान से शुरू होकर और अपने परंपरागत रास्तों ऐबकपुर मोहना, चुनार कचहरी, अग्रवाल कलेक्शन चौराहा, चौक बाजार, सर्राफा बाजार, कोतवाली रोड होते हुए किला मोड़ होकर पुनः रामलीला मैदान पहुंच कर समाप्त हुई।
महादेव की भव्य बारात में भगवान विष्णु, ब्रह्माजी, भूत, पिशाच, प्रेत, दानव, असुर, काली, साधु सन्यासी और देवी देवताओं का प्रतिरूप धरे कलाकार बाराती बनकर नाचते गाते हुए चल रहे थे। सबसे पीछे सुसज्जित रथ पर भोलेनाथ की सवारी चल रही थी। हर हर महादेव, भोलेनाथ की जय के जयकारों से
चुनार बाजार में श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति द्वारा निकाली गई शिव बारात में रथ पर सवार महादेव का प्रतिरूप जागरण
पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा। अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर का माडल व अन्य भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
बारात में आकर्षण वेशभूषा में नगर के स्थानीय कलाकार भी नाचते, गाते व झूमते दिखाई दिए। अमित कुमार संतोष गुप्ता, समिति के गुप्ता उर्फ अध्यक्ष मिट्टू, कौशलेश गुप्ता,
लवकुश गुप्ता, महेंद्र साहू, अमित पटेल, रामजी साहू, चंद्रहास गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में भोलेभक्त बारात की व्यवस्था में जुटे रहे।
सुरक्षा के लिए सीओ मंजरी राव, कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्या, चौकी प्रभारी उदय नारायण सिंह कुशवाहा आदि पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे।