


ग्राम चेरा का पूरा चुनार हुआ पुलिस छावनी में तब्दील दबंगों ने मारा था उस रवि चंद मौर्य की मृत्यु हो गई
चुनार मिर्जापुर।चुनार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैपुरिया के चेरा के पुरा में रवि मौर्य की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उनके घर में घुसकर धारदार हथियार से उन पर हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले चुनार पुलिस द्वारा वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जिसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के शुरुआती घंटों में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और लीपापोती करने की कोशिश की। लोगों का कहना है कि जब तक रवि मौर्य जीवित थे, तब तक पुलिस की कार्रवाई बेहद सुस्त रही, लेकिन उनकी मौत के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई।इस जघन्य हत्या के मामले में मुख्य आरोपी फरार अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मृतक रवि मौर्य के दो छोटे बेटे हैं,घटना को तीन दिन बीत जाने के बावजूद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है।स्थानीय नागरिकों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल हो सके। आरोपियों को बचाने में कुछ लोग लगे हुए हैं