

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर के अंग्रेजी विभाग के Word Weaver Club एवं आई0 क्यू0 ए0 सी0 के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 फरवरी 2025 को “Techniques and Strategies of Effective Speaking” विषयक गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर एक ऑनलाइन प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य वक्ता डॉ दीपांजली मिश्रा, असोशीएट प्रोफेसर, कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इन्डस्ट्रीअल टेक्नॉलजी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर, उड़ीसा रही | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की विदुषी प्राचार्या, प्रो0 माधवी शुक्ला, ने किया | डॉ दीपांजली ने अपने व्याख्यान में प्रभावशाली संप्रेसण और बोलने की नवीन तकनीक पर व्याख्यान दिया | उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को बोलने के कौशल को प्रभावी बनाने के लिए कई बिंदुओं पर सुझाव दिये, साथ ही आपने भाषाविज्ञान के क्षेत्र में वर्तन समय के परिप्रेक्ष में देश विदेष में उपलब्ध विभिन्न अवसरों से परिचय कराया | अपने अध्यक्षीय ज्ञानवर्धक उद्बोधन में प्राचार्या प्रो0 माधवी शुक्ला ने बोलने की कला (जैसे कहानी वाचन) को प्रभाशाली बनाने पर बल दिया जिससे सम्प्रेषण सुस्पष्ट और सुसज्जित रहे | प्रसार व्याख्यान के दौरान आभासीय सभागार में महाविद्यालय के डॉ चंदन साहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ दीप नारायण, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ नलिनी सिंह, डॉ चंदन द्विवेदी एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे | कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महाविद्यालय के पुरातन एवं वर्तमान छात्र-छात्रा जैसे विमल कुमार, विजय कुमार, अंकित चौरसिया, सौम्य केशरी, श्रुति सोनकर, शास्वत वैभव मिश्रा, आदि मौजूद थे | कार्यक्रम का संचालन और संयोजन अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन विभाग सह-प्रभारी संयोजक डॉ रीता मिश्रा ने किया | प्राचार्य
प्रो 0 माधवी शुक्ला