
चुनार फोर्ट जैसे विरासतों का संरक्षण भारतीयों की अमूल्य धरोहर है – डॉ. एलेक्सा
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 13/02/2025 को प्राचार्य प्रोफेसर माधवी शुक्ला के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम सामान्य एक दिवसीय शिविर एवं संगोष्ठी का आयोजन भारतीय विरासतों के संरक्षण विषय पर चुनार फोर्ट के परिसर में श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाकर देश -विदेश से आए हुए पर्यटकों को भारतीय संस्कृति की अमूल्य विरासत से परिचय कराकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में इंग्लैंड के पुरातत्वविद् शोधकर्ता डॉ एलेक्सा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को सतत विकास लक्ष्य एवं वाटर रिसोर्स संरक्षण पर व्याख्यान दिया एवं कार्य को प्रोत्साहित किया।
उक्त कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने किले को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त करने का अभियान चलाया और आने वाले पर्यटकों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरक गीत उठे समाज के लिए उठे से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने सभी को भारतीय विरासत जैसे चुनार फोर्ट को हरा भरा बनाने के लिए स्वयंसेवकों को लक्ष्य दिया। कार्यक्रम सहप्रभारी डॉ विद्या सिंह ने स्वयंसेवकों/ स्वयंसेविकाओं को प्लास्टिक प्रदूषण कैसे चुनार जैसे विरासतों को उजाड़ रहें हैं , इनके संरक्षण के लिए हमें क्या करना चाहिए विस्तार से बताया।कार्यक्रम में स्वच्छता स्लोगन “गांधी जी के सपनों का भारत हमें बनाना है, विरासतों के संरक्षण का कार्य करना है” “चुनार फोर्ट हमारी शान है, विरासतों की आन” जैसे नारों के साथ जनसामान्य को जागरूक किया गया।
उक्त कार्यक्रम में इंग्लैंड के पुरातत्वविद् शोधकर्ता डॉ विलियम, गुजरात सहित स्थानीय एवं विभिन्न प्रदेशों के पर्यटक, आर.आई सहित चुनार फोर्ट के गार्ड ,कुर्बान अली एवं 90 स्वयंसेवक/स्वयंसेविका उपस्थित रहे।