




चुनार परेड ग्राउंड के बाउंड्री वॉल करने का किया गया माननीय विधायक अनुराग सिंह द्वारा शिलान्यास
वर्षों से खाली पड़े परेड ग्राउंड फिल्ड जिसमें अंग्रेजों के समय से ही खेल पीएसी का परेड व पीडीएनडी इंटर कालेज के एन सीसीसी के बच्चे एवं उस ग्राउंड से बहुत से नौजवान फौज में गये । इतनी एतिहासिक फिल्ड होने के वावजूद इस यह परेड ग्राउंड फिल्ड उपेक्षित रहा और इस फिल्ड का अतिक्रमण होता रहा माननीय अनुराग सिंह विधायक चुनार ने इस फिल्ड को माननीय जी द्वारा मिनी स्टेडियम के लिए प्रस्तावित कर,सन 2018 मुख्यमंत्री घोषणा में भी शामिल कराया गया लेकिन तहसील, जिला प्रशासन, प्रमुख सचिव राजस्व के विच चार सालों चलता रहा प्रमुख सचिव राजस्व का कहना था कि यह जमीन खेवट खाता, सरकार बहादुर कैसर हिन्द जो केन्द्र सरकार के अन्तर्गत आता है अतः हमारे द्वारा नही हो सकता है और मिनी स्टेडियम मेड़िया में चले जाने के कारण चुनार नगर के खिलाड़ी, स्कूली बच्चों, फौज में तैयारी कर बच्चों द्वारा बार-बार मांग किया जा रहा था कि इस 12 बिघा जमीन परेड ग्राउंड को बाउंड्री वॉल आदि कार्य करा कर अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना जन हित में आवश्यक है
एक अच्छे जनप्रतिनिधि होने का अर्थ है कि सभी कि समस्या का निवारण कराने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई तभी माननीय जी शासन में लगे हुए थे
आज सभी की मंशा को पूर्ण करते हुए परेड ग्राउंड फिल्ड जो दो करोड़ रुपए की लागत से बाउंड्री वॉल का शिलान्यास कर जनता को समर्पित सम्बोधित किया।