
स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में चुनार प्रीमियर लीग का 3 संस्करण, मिनी स्टेडियम
मेड़िया, चुनार, मिर्जापुर में आयोजन चलता हुआ,
आज 1 क्वार्टरफाइनल और 2
सेमी फाइनल मुकाबला हुआ।
दिनाक 7_2_25 को
पहला क्वार्टरफाइनल बी, एन, एस वाराणसी और प्रयागराज के बारे बीच खेला गया,
टॉस जीत कर पहले फिलिंग करने का फैसला लिया प्रयागराज की टीम ने
निर्धारित 20 ओवर में 101 रन बनाएं
बी, एन, एस, वाराणसी की टीम ने।
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम ने यह मैच 8 विकेट से विजई हुई।
इस तरह से सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आशीष रत्नम को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
पहला सेमी फ़ाइनल मैच लखनऊ और भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी चुनार मिर्जापुर की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन बनाए,
बालेबाज़ी टीम से सरदार पटेल ने 52 रन बनाए।
गैंदबाज़ी टीम से सत्यम पांडे 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने यह मैच 4 विकेट से अपने नाम किया बल्लेबाजी टीम से अल्ताफ ने 49 रन बनाए सत्यम पांडे को मैन ऑफ द मैच दिया गया इस तरह से लखनऊ ने फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी वाराणसी और प्रयागराज के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने 136 रन बनाए ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रयागराज की टीम ने यह मैच
7 विकेट से अपने नाम किया और फाइनल में जगह बनाई ।
मैन ऑफ द मैच आशीष रत्नम को दिया गया,
फाइनल मुकाबला कल लखनऊ और प्रयागराज के बीच खेला जाएगा
आयोजन सोनू पाण्डेय, गौतम कुमार, रजत सिंह, प्रवीण सिंह किट्टू, अमित चर्तुवेदी,
अम्पेयर की भूमिका में उत्तर प्रदेश के अंपायर रोहित यादव, नीरज,
स्कोरर कृतेश सोनकर जी मौजूद रहे।