
स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में चुनार प्रीमियर लीग का 3 संस्करण, मिनी स्टेडियम
मेड़िया, चुनार, मिर्जापुर में आयोजन चलता हुआ,
क्वार्टरफाइनल मुकाबला हुआ।
दिनाक 6_2_25 को
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ और बनारस ब्रदर्स वाराणसी के बीच खेला गया,
टॉस जीत कर पहले फिलिंग करने का फैसला लिया बनारस ब्रदर्स की टीम
निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाएं।
लक्ष्य का पीछा करतें हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की टीम 14 ओवर में 127 रन बनाकर ये मैच 8 विकेट से विजई हुई।
इस तरह से सेमीफाइनल में जगह बनाई।
विनायक निगम को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
आयोजन सोनू पाण्डेय, गौतम कुमार, रजत सिंह, प्रवीण सिंह किट्टू, अमित चर्तुवेदी,
अम्पेयर की भूमिका में उत्तर प्रदेश के अंपायर रोहित यादव, नीरज,
स्कोरर कृतेश सोनकर जी मौजूद रहे।