
राजकीय महाविद्यालय चुनार में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 07/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवम् रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत “वाहन चालकों की शिक्षा और सजगता” विषय पर वाद- विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ माधवी शुक्ला ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संदर्भ में शासन बहुत सकारात्मक है, आज सड़क पर दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रहीं हैं,जिसके निदान के लिए प्रत्येक नागरिक को सड़क के नियमों की जानकारी की आवश्यकता है। वाद विवाद प्रतियोगिता में शालिनी कुमारी को प्रथम, विजय सोनकर को द्वितीय एवं रिया गुप्ता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि निबंध का परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने, संयोजन एवम् विषय प्रवर्तन डॉ शिव कुमार ने तथा डॉ दीप नारायण,डॉ रीता मिश्रा और डॉ शैलेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक डॉ गुरु प्रसाद सिंह ने किया।उक्त प्रतियोगिता में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवम् कौशल विकास के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो माधवी शुक्ला के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं छात्र छात्राओं को जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर रोड सेफ्टी क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता, डॉ चन्दन शाहू , डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ राजेश कुमार, डॉ रजनीश, डॉ सत्येन्द्र कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ अरविन्द कुमार, डॉ भास्कर द्विवेदी,डॉ मंजुला शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापकगण एवं समस्त कर्मचारी गण एवं 145 छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।