

समसपुर / बहरामगंज से गंगा का पानी लिफ्ट कराकर जरगो डैम एवं असरौरा डैम को भरने का सर्वे पूर्ण विधायक अनुराग सिंह ने देखा वीडियो।
चुनार विधायक श्री अनुराग सिंह ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों साथ अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड चुनार व उनकी टीम के साथ बैठक कर समसपुर से गंगा का पानी लिफ्ट कराकर जरगो डैम व असरौरा डैम को भरने के संबंध में सिंचाई विभाग के द्वारा की गई प्राथमिक सर्वे को देखा और उसके विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की इस अवसर पर विधायक श्री अनुराग सिंह जी ने बताया कि हमारा पूर्ण प्रयास है किसान भाइयों के सिंचाई की समस्या का पूर्ण समाधान कराने का जिसके क्रम में प्राथमिक सर्वे की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है तथा विधायक ने अभी बताया कि योगी सरकार पूरी तरह से किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है जिसके क्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय सिंचाई मंत्री जी के अनुशंसा से यह कार्य तीव्र रूप से प्रगति पर है शीघ्र ही जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहनाकर किसानों की सिंचाई की समस्या को का पूर्ण रूप से निदान कर दिया जाएगा।
विधायक श्री अनुराग सिंह ने कहा कि इस परियोजना के तहत इन जलाशयों से 75 से अधिक नहरों को निर्बाध पानी की आपूर्ति होगी तथा चुनार विधानसभा क्षेत्र सहित मिर्जापुर जनपद के 25000 हेक्टेयर से अधिक खेतों को सिंचाई की व्यवस्था सुलभ होगी।