
स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में चुनार प्रीमियर लीग का 3 संस्करण, मिनी स्टेडियम
मेड़िया, चुनार, मिर्जापुर में आयोजन हुआ ,
दिनाक 4_2_25 को दो मैच खेला गया।
पहला मैच ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी और ए, सी, ए, लखनऊ के बीच खेला गया,
टॉस जीत कर पहले बालेबाज़ी करते हुए ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम
निर्धारित 20 ओवर में 187 रन बनाएं।
बालेबाज़ टीम से शिवा पटेल ने 43 रन बनाए,
वही गैंदबाजी टीम से उत्कर्ष 3 विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करतें हुए ए, सी, ए, लखनऊ की टीम 140 रन ही बना पाई ।, ओलंपियन विवेक सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम 47 रन से विजयी हुई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वत्सल को दिया गया ।
दूसरा मैच लखीमपुर और बनारस ब्रदर्स के बीच खेला गया,
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर की टीम
105 रन बनाएं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बनारस ब्रदर्स की टीम 9 ओवर में 106 रन बनाकर 8 विकेट से विजयी हुई।
बालेबाज़ी टीम से सिद्धान्त पाठक ने 55 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच सिद्धान्त पाठक को दिया गया।
आयोजन सोनू पाण्डेय, गौतम कुमार, रजत सिंह, प्रवीण सिंह किट्टू, अमित चर्तुवेदी,
अम्पेयर की भूमिका में उत्तर प्रदेश के अंपायर रोहित यादव, नीरज,
स्कोरर कृतेश सोनकर जी मौजूद रहे।