

लोकल वनस्पतियों को पहचाने एवं उसे वोकल स्तर तक ले जाएं–प्रो एन के दूबे
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 04/02/2025 को इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक्सपर्ट टॉक/प्रसार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो एन के दूबे रहे । उन्होंने अपने वक्तव्य में विभिन्न औषधीय पौधों,उनके महत्व और संरक्षण पर प्रकाश डाला तथा वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत भारतीय औषधीय पौधों को पहचानने, संरक्षित करने के साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के विषय में जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो माधवी शुक्ला ने किया जिन्होंने अपने उद्बोधन में संविधान में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर दिए गए विधेयकों पर प्रकाश डाला। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ चंदन साहू ने कहा कि हमे अपने जीवन शैली को बदलने की आवश्यकता है ।कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ शिखा तिवारी, स्वागत भाषण आई आई सी प्रेसिडेंट डॉ सूबेदार यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम की सह संयोजिका डॉ विद्या सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ कुसुम लता, डॉ रजनीश, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ दीप नारायण, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ नलिनी सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ शिव कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ दीपक कुमार सिंह एवं 100 छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।