

ग्राम सभा बभनी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ भव्य उद्घाटन।
इमिलियाॅं चट्टी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा बभनी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल वाॅलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी व 15 जनवरी को किया गया है जिसका उद्घाटन 14 जनवरी, बुधवार को मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं ग्राम प्रधान कुंअर आनंद सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजक कमेटी अध्यक्ष उमाशंकर सिंह (प्रबंधक: अंशिका हॉस्पिटल), उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद श्रीवास्तव (वॉलीबॉल सचिव) कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार (महादेव टेंट हाउस), मैनेजर राजेश सिंह एवं मनीष विश्वकर्मा, व्यवस्थापक अजय मौर्या व विकास मौर्या एवं अन्य सदस्यों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। वहीं पर बता दें कि कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों एवं सम्मानित सहयोगियों का स्वागत बंधन अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किए। उद्घाटन के मौके पर पहला मैच वभनी बनाम बघेड़ी खेला गया, जिसमें मैच के रेफरी रामदुलार सिंह एवं पारस नाथ यादव रहे। वहीं पर मंचा सीन मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल (विधायक) ग्राम प्रधान कुंवर आनंद सिंह, कृष्ण कुमार पटेल, समरजीत सिंह, विपिन सेठ रहे। इस मौके पर कई टीमों के खिलाड़ी एवं सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे। वहीं पर कमेटी के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि यहां पर कई वर्षों से दो दिवसीय डे नाइट मैच खेला जाता है इस वर्ष भी मैच डे नाइट में खेला जाएगा जिसका समापन 15 फरवरी बृहस्पतिवार को किया जाएगा। वहीं पर क्षेत्र के वॉलीबॉल प्रेमियों से अपील किया गया कि खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आकर खेल का आनंद लें।