
महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के अंतर्गत हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सघन जांच अभियान चलाया गया
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक – 13 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अभियान तथा जीरो फेटेलिटी समाधान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई साथ ही उनको सड़क पर होने दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया। उनको दुर्घटनाओं से होने वाले आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान को बताया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने निर्देशित किया कि महाविद्यालय परिसर में कोई भी अभिभावक एवं विद्यार्थी बिना हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस प्रवेश नहीं कर पाएगा। इस अभियान का नेतृत्व संयोजक डॉ संकटा प्रसाद सोनकर एवं सह- संयोजक डॉ नलिनी सिंह ने किया। साथ ही रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ. दीपक कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।