



प्रतिभाशालियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
विंध्य भारती कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चुनार मिर्जापुर द्वारा युवा प्रतिभा खोज परीक्षा अंतर्गत प्रतिभाशालियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार ओझा सलाहकार संपादक दैनिक देश पथ लखनऊ एवं अध्यक्ष पूर्वांचल प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश ने युवाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया तथा सराहना की उन्होंने कहा कि सच्ची लगन एवं मेहनत ही व्यक्तियों को शिखर तक ले जाती है
- इस अवसर पर उद्यान विभाग के फल संरक्षण अनुभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त 30 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है मुख्य रूप से विशाल अश्वनी, शुभम, सुमित, सुनील, हरिओम, आतिफ, रोशन, प्रभात, रुचि, राधिका प्रजापति, दिव्या,कुसुम, साजिया, सोनी, आलिया, अंशिका, तान्या, साक्षी, खुशी, कशिश, उषा, नेहा, निशा, वर्षा, आशी ,रंजना, दिपाली, नेहा ,दुर्गा को प्रदान किया गया।
- युवा प्रतिभा खोज परीक्षा अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका प्रजापति, तान्या, द्वितीय स्थान रंजना, दिव्याराय, आशी, तृतीय स्थान दिपाली, खुशी, काजल को प्रदान किया गया सांत्वना में कुसुम, सुनील, ज्योति, शुभम, सुमित, प्रभात, रुचि, मीनाक्षी, साक्षी,रोशन,विशाल,अश्वनी रहे।
- कार्टून प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम आशी, द्वितीय-खुशी, कुसुम, राधिका, तृतीय तान्या, रंजना, दीपाली, विशाल प्रभात मीनाक्षी सांत्वना में काजल,दिव्या, सुमित, रोशन, सुनील, हरिओम, शुभम रहे।
- आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता अंतर्गत प्रथम अश्विन, आशी द्वितीय राधिका, साक्षी, ज्योति, उन्नति ,काजल, रुचि, मीनाक्षी, रंजना तृतीया खुशी, विशाल, प्रभात दिपाली रहे।
- एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स पूर्ण करने वाले प्रतिभागियों में मोनू ,सोनी, अंशिका, आलिया, शाजिया, कुसुम, उन्नति, तान्या, गुलफ्शा, शत्रुघ्न, अभिषेक, दीपाली को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
- इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ हेमलता प्रजापति, रेनू साहनी, नेहा मौर्य, प्रियंका, रोशनी, सिद्धांत प्रजापति, आकाश यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव कुमार ओझा एवं कृष्णा यादव को संस्थान की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में संस्थान के निदेशक अवनीश कुमार मिश्रा ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।