

चुनार, मां जान्हवी के पावन तट पर अवस्थित साहित्य संत धाम एक बार फिर धर्म, संस्कृति और आस्था के संगम का साक्षी बनने जा रहा है। यहां पुण्यसलिला मां भागीरथी की आरती की नई परंपरा की शुरुआत होने जा रही है, जिससे नगर की पहचान में एक दिव्य अध्याय जुड़ने वाला है। इस प्रेरणादायक पहल के सूत्रधार चुनार क्लब के सक्रिय सदस्य युवा समाजसेवी एवं पूर्व सभासद समर्थ सिंह पटेल हैं, जिनके अथक प्रयासों और सतत साधना से यह मंगल कार्य संभव हो सका है।
उनकी पहल पर डा. भूपेंद्र सिंह पुत्र डा. सियाराम सिंह निवासी ग्राम रेहिया पोस्ट भुड़कुड़ा व श्री योगेश सिंह पटेल पुत्र स्व. श्रीनाथ सिंह पटेल ग्राम मुकुंदरपुर पाहो, सीखड़ मीरजापुर द्वारा चुनार क्लब को एक लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया गया है, जिससे अब प्रतिदिन साहित्य संत धाम गंगा घाट पर मां गंगा की महाआरती संपन्न होगी। इस आरती से न केवल आध्यात्मिक वातावरण का विस्तार होगा, बल्कि चुनार की सांस्कृतिक चेतना को भी एक नया आयाम प्राप्त होगा। मां गंगा की आरती के स्वर जब घाटों पर गूंजेंगे, तो वह न केवल भक्ति का प्रतीक होंगे, बल्कि चुनार की सांस्कृतिक आत्मा का उद्घोष भी करेंगे और इस पावन परिवर्तन के केंद्र में रहेंगे समर्थ सिंह पटेल, जिन्होंने आस्था, संस्कृति और समाज को जोड़ने का यह सेतु निर्मित किया है।