




चुनार नैनागढ़ महोत्सव में डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया
चुनार नैनागढ़ में नैनागढ़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर यहां नैनागढ़ महोत्सव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है गंगा आरती का विभव आयोजन किया गया आपको बताते चले कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कलाकार दूर-दूर से आकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए 5 तारीख को डांस कंपटीशन और गायन का कंपटीशन रखा गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभा भी किया गया गायन में प्रथम स्थान रितिका सिंह वाराणसी सेकंड नीरज सैनी वाराणसी थर्ड सिमरन कुमारी करणमी
जिसकी जजमेंट में पूजा नसाक सोमेश चक्रवर्ती राजू श्रीवास्तव
नृत्य में वैशाली चतुर्वेदी चुनार प्रथम स्थान शिखा पांडे आजमगढ़ द्वितीय स्थान रिया नंदिनी तृतीय स्थान वाराणसी इसके निर्णायक रहे संदीप मौर्य अंकिता भट्टाचार्य संचालन करने आए डॉक्टर श्री प्रकाश श्रीवास्तव
कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिए गए नगर के माने लोग भी उपस्थित रहे