


बेकिंग न्यूज,30/31 अक्टूबर की रात तेज आंधी और तूफान चलते चुनार क्षेत्र के दरगाह शरीफ़ दक्षिणी में इंडेन गैस के बगल में सत्यपाल सिंह के मकान में लगे टीनशेड के गिर जाने से चूल्हा व दैनिक जीवन की चीजें आदि क्षतिग्रस्त हो गए । संयोग अच्छा था कि पीड़ित परिवार अपने बीमार ससुर को देखने अपने ससुराल अदलहात स्थित पचेगड़ा गया था जिससे कोई अनहोनी नहीं हुई।वहीं मकान मालिक सत्य पाल सिंह ने इसकी सूचना संबंधित लेखपाल एवं कानूनगो को फोन द्वारा दिया और लेखपाल के निर्देश पर मौके का फोटो और वीडियो भी उनके व्हाट्सएप पर भेजा गया, मौके पर पिता पुत्र के साथ शमशेर सिंह, सत्यम आदि लोगों ने मलबे हटाने की व्यवस्था किया तब जाकर पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली।