

सरदार पटेल की जयन्ती के अन्तर्गत सदभावना दौड़ का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मीरजापुर में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती ‘सरदार @150 माय भारत पोर्टल पर प्री इवेंट’ कार्यक्रम के अन्तर्गत सदभावना दौड़ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) माधवी शुक्ला ने झंडी दिखाकर सदभावना दौड़ का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से राष्ट्र के एकीकरण में अमूल्य योगदान दिया। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस अवसर पर पोस्टर एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी प्रजापति ने प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं अभय यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ० अरुणेश कुमार एवं डॉ० रीता मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। छात्रा वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में शिवानी यादव ने प्रथम स्थान, रिया गुप्ता ने द्वितीय स्थान, सुनीता ने तृतीय स्थान एवं काजल कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। छात्र वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में अभय यादव ने प्रथम स्थान, सतीश वर्मा ने द्वितीय स्थान, नीरज ने तृतीय स्थान एवं बृजेश कुमार ने सांत्वना पुरस्कार किया। दौड़ प्रतियोगिता में डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० नलिनी सिंह, डॉ० अदिती सिंह, डॉ० शिव कुमार एवं डॉ० अमित यादव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के संयोजक डॉ० दीप नारायण एवं डॉ० दीपक कुमार सिंह , कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना थे। इस अवसर पर डॉ० चन्दन साहू, डॉ० कुसुम लता, डॉ० भास्कर द्विवेदी, डॉ० सत्येन्द्र, डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ० शेफालिका राय, डॉ० गुरु प्रसाद, डॉ० शिखा तिवारी, डॉ० मंजुला शुक्ला, डॉ० विद्या सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, डॉ रामानन्द पुजारी, श्री रामकेश, श्री जय प्रकाश सिंह, श्री पारस सिंह,श्री कुर्बान अली, श्री संतोष कुमार के साथ ही अच्छी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।