

“श्री मद् भागवत कथा” एवं भव्य भंडारे किया गया आयोजन।
मीरजापुर। चुनार क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा, चुनार, मिर्जापुर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ “श्री मद् भागवत कथा” का भव्य आयोजन किया गया।यह कथा दिनांक 23 अक्टूबर 2025 दिन बृहस्पतिवार को “भाग्य कथा के रूप में प्रारंभ किया गया है, जो प्रतिदिन संध्या 3:30 से 9:30 तक कथा वाचक ”श्रद्धेय श्री आचार्य विनय कृष्णा त्रिपाठी जी (वृंदावन) व उनके साथ समस्त सहयोगी गण द्वारा कथा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह कथा निरंतर 7 दिनों तक चलेगी, जिसका समापन 29 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को किया जाएगा तथा 30 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है। आगे आपको बता दें कि श्री मद् भागवत कथा का आयोजन, वरिष्ठ समाजसेवक हरदेव नारायण सिंह ग्राम सभा सेमरा+सिरसी, पोस्ट- भुड़कुड़ा चुनार, मिर्जापुर के द्वारा उनके पैतृक आवास पर किया गया है। इस शुभ अवसर पर आप सभी क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों एवं कथा प्रेमियों से विनम्र निवेदन किया है कि कथा में भारी संख्या में आकर कथा के अंतिम दिन समापन के दिन कथा का रसपान करते हुए प्रसाद ग्रहण करने की कृपा करें। इस मौके पर आयोजन के सहयोगी गण गगन ठाकुर, मनोज साहनी, राजकुमार पटेल, दिनेश मौर्य, सर्वजीत पटेल, उदल पटेल, अमित कुमार सिंह पटेल, चंद्रमणि सिंह उर्फ सचान एवं
समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी भारी संख्या में मौजूद रहे। साथ हीं साथ कथा का रसपान करने दूर दराज से आए हुए अतिथियों में रमेश स्वामी (प्रबंधक; स्वामी संघ लान पुरुषोत्तमपुर ), समाज सेवक शिवपूजन यादव, समाज सेवक विजय यादव, एवं अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।