चुनार मिर्जापुर
लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा पर
डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य,अब उगते सूरज की होगी पूजा। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को छठ महापर्व के अवसर पर व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ घाटों पर व्रती अपने परिवार और गाजे-बाजे के साथ पहुंचे जहां विधि-विधान से सूर्य देव और छठ माता की पूजा की गई।घाटों पर प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गई थी । स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। नगर के सम्मानित लोग भी अपने-अपने तरह से छठ भारतीयों के सेवा भाव में लग रहे आपको बताते चले कि ओम शांति के तरफ से भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया नशा से कैसे बचा जाए इसके बारे में प्रेषित किया गया चुनार बालू घाट पर गाड़ी लगाकर लोगों को जागरुक करते दिखाई दीये चुनार एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा घाटों का निरीक्षण करते हुए दिखाई दिए चुनार तहसीलदार इओ नगर पालिका मंसूर अहमद नगर पालिका अध्यक्ष नगर के सम्मानित सभासद सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे घाटों पर किसी प्रकार की कोईअप्रिय घटना ना घटे इसका विशेष ध्यान दिया गया जिससे नाव से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी




