
ट्रेन में यात्रियों के साथ चोरी और नशीली दवा से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मिर्जापुर।
रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के साथ चोरी एवं नशीली दवा का इस्तेमाल कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने अभियान चलाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नकद रुपए, मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा बरामद हुई है।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने रेलवे स्टेशन चुनार प्लेटफॉर्म संख्या 3/4 डीएफडी ट्रैक के पास से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से ₹8500 नकद, टच स्क्रीन मोबाइल फोन और नशीली प्रतिबंधित दवा (Ativan 1mg) बरामद की गई है। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹1,28,500 आंकी गई है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाकर उनका सामान चोरी करता था। इसके अलावा, यात्रियों को नशीली दवाओं का सेवन कराकर उन्हें बेहोश कर लूटपाट की जाती थी।