


कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय मझवां, मीरजापुर
आज दिनांक 16-10-2025 को राजकीय महाविद्यालय मझवां, मीरजापुर में IQAC, कौशल विकास एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के संयुक्त तत्वावधान में “शोध के क्षेत्र में करियर की संभावना” विषय पर एक प्रसार व्याख्यान का आयोजन हुआ | कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉo रमेश चंद्र, निदेशक, UMB Virus Vector Core, मैरीलैंड विश्वविद्यालय, स्कूल आफ मेडिसिन, अमेरिका में कार्यरत है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राम नारायण जी, कुल सचिव, माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय मीरजापुर ने छात्र-छात्राओं को इस व्याख्यान से सीखने एवं इसे अपने जीवन में अक्षरस: पालन करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम अध्यक्षता, प्रोo सूबेदार यादव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय मझवां, मीरजापुर ने किया | अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य जी ने छात्र-छात्राओं कम सुविधाओं के होने के बावजूद भी अपना पूरा प्रयास करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया । डॉ रमेश चंद्र ने अपने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को मूल पुस्तकों से पढ़कर तथा जिज्ञासु पूर्ण प्रश्नो के माध्यम से अपने अध्ययन पर जोर देने की बात कही | उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ परस्पर संवाद स्थापित किया और उनकी अध्ययन एवं शोध संबंधी कई समस्याओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए | छात्र-छात्राओं ने उनसे विविध प्रकार के प्रश्न पूछे जैसे भारतीय और पश्चिमी शिक्षा में क्या अंतर है? तकनीकी शिक्षा एवं एo आईo के लाभ से संबंधित प्रश्न पूछे गए, सिद्धांत को व्यवहारिक ज्ञान में कैसे सीखे? पुस्तकीय ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान में कैसे सीखें? डॉ रमेश चंद्र ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों को बिल्कुल सरल शब्दों में समझाया तथा साथ में उन्होंने छात्र-छात्राओं को बीoएससीo, एमoएससीo के पश्चात शोध के लिए प्रेरित किया और साथ ही शोध के माध्यम से उन्हे अपने करियर में कैसे आगे बढ़े इस पर भी उन्होंने जोर दिया । उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉo अनुपम वर्मा, डॉo विजय बहादुर, श्रीमती अनीता देवी एवं श्री सुनील मौर्य उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन आइक्यूएसी संयोजक डॉ राजेंद्र कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार प्रजापति ने किया | प्राचार्य प्रोo सूबेदार यादव