


हिन्दी वैज्ञानिक, सुव्यवस्थित एवं तार्किक भाषा- डॉ० चन्दन साहू स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर में उमंग कल्चरल क्लब एवं हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिनाँक 15 सितम्बर 2025 को ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में पुस्तक वाचन, काव्य पाठ एवं पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य डॉ० चन्दन साहू ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अध्यक्षीय उदबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दी हम सब की भाषा है, हिन्दी का वैज्ञानिक पक्ष सबल, सुव्यवस्थित एवं तार्किक है। अपनी ध्वन्यात्मक विशेषता एवं सहजता के कारण यह सहज ही आकृष्ट करती है। हिन्दी विषय पर अपने विचार रखते हुए डॉ० दीप नारायण, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र ने कहा कि डिजिटल माध्यम से हिन्दी का विस्तार हो रहा है लेकिन परम्परा और सभ्यता का निर्वहन हिन्दी सदा से ही करती आई है। डॉ० कुसुम लता, हिन्दी विभाग प्रभारी ने हिन्दी के विकास पर प्रकाश डालते हुए काव्य पाठ किया। डॉ नलिनी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी विभाग सह-प्रभारी ने कहा हिन्दी समस्त मानव संदर्भों को समृद्ध करती है। पुस्तक वाचन प्रतियोगिता में साहिब बानो ने प्रथम स्थान, आरती ने द्वितीय स्थान एवं ममता तथा शांतनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में डॉ दीप नारायण, डॉ रीता मिश्रा एवं डॉ अमित यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ कुसुम लता एवं धन्यवाद ज्ञापन सह-संयोजिका डॉ नलिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अरुणेश कुमार, डॉ शिव कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ शिखा तिवारी, डॉ विद्या सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, डॉ रामानन्द पुजारी, श्री रामकेश, श्री कमलेश शुक्ला के साथ ही अधिक संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। प्रमिला, श्री संतोष तथा श्री कुर्बान अली ने कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग प्रदान किया।