
संत निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन
चुनार मिर्जापुर। सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन शाखा इमलिया बाजार द्वारा जरगो बांध पर किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में निरंकारी संत पहुंचे। इस अवसर पर काशीनाथ यदुवंशी, राजेश,राधेश्याम क्षेत्रीय संचालक , संयोजक जवाहरलाल, मनोज, तान्या, आदित्य इत्यादि ने भक्ति से भरे गीत व विचार रखें। अंत में सतगुरु प्रवचन में बताया गया कि मानव जीवन प्रभु प्राप्ति के लिए मिला है इस जीवन में सतगुरु द्वारा प्रभु को पाया जा सकता है । निरंकारी सतगुरु द्वारा ब्रह्म ज्ञान कराकर मानव जीवन को सफल बनाया जा सकता है।सत्संग में सभी के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में इंचार्ज राजेश ,कैशियर राम आशीष ,पप्पू ,डॉक्टर सत्यनारायण ,रामचंद्र ,शिव प्रकाश,लालव्रत,दशरथ , गुरूदास, अंशु ,सुभाष ,सोनू ,ऋषि आदि सहयोगी उपस्थित रहे ।अंत में मुखी शैलेंद्र कुमार ने सत्संग में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।