


मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित।
वाराणसी के नन्हे कलाकारों व स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुत किए नशा मुक्ति पर गीत
चुनार मिर्जापुर। रविवार को नगर के लोअर लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा चुनार में आगामी 5 अक्टूबर को उद्घाटन होने वाले मेरा भारत नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में आध्यात्मिक स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र कुमार सिंह,मुख्य अतिथि प्रबंधक राजदीप महाविद्यालय कैलहट के प्रबंधक इंजीनियर राजबहादुर सिंह, विशिष्ट अतिथि पल्लवी श्रीवास्तव सीमा सुरक्षा बल पंजाब ऑपरेशन सिंदूर में फिरोजपुर सीमा पर तैनात, ब्रह्मकुमार दीपेंद्र भाई क्षेत्रीय प्रबंधक पूर्वी उत्तर प्रदेश व पश्चिम नेपाल ,प्रभारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा सारनाथ वाराणसी,कैलाश पति त्रिपाठी संपादक टर्निंग इंडिया टाइम्स मिर्जापुर,मेजर कृपा शंकर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य पी डी एन डी इंटर कॉलेज चुनार ,अतिथियों का स्वागत शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी बीनू दीदी,संचालन प्रियंका बहन व ब्रह्मकुमार विपिन भाई धन्यवाद ज्ञापित शाखा सह प्रभारी ब्रह्माकुमारी तारा दीदी ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान बैच अलंकरण व अंगवस्त्रम से किया गया। कार्यक्रम में वाराणसी से आए नन्हे बाल कलाकारों रामकृष्ण,राधाकृष्ण,राधेकृष्ण द्वारा दरूवा मत पिया भैया , घरवा तू भेजा रुपैया और चुनार के स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति पर संगीतमय मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह पटेल,कृति सागर ,ब्रह्माकुमारी चनतारा,सुनीता,दीपिका,पडरी शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी गूंजा,नरायनपुर शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या,चेतना सुलेखा,ब्रह्मकुमार पंकज दुबे,जगदीश,सतनारायण सहित बड़ी संख्या पत्रकार उपस्थित रहे। प्रकृति संरक्षण के लिए कार्यक्रम में नवचेतना सेंटर सीखड़ द्वारा उपस्थित सभी को एक पौधा दिया गया।