
परमहंस आश्रम शक्तेशगढ़ में गुरु पूर्णिमा पर्व का श्रद्धा,भक्ति के साथ हुआ समापन लगभग 14 लाख श्रद्धालु हुए शामिल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्रशासनिक व्यवस्था रही चुस्त दुरुस्त
लगभग 14 लाख श्रद्धालु हुए शामिल।
चुनार मिर्जापुर । शुक्रवार को देर शाम परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का समापन श्रद्धा भक्ति और भावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ।गुरु पूर्णिमा के आयोजन में देश विदेश से लगभग 14 लाख श्रद्धालु, साधक और संत शामिल हुए।कार्यक्रम में परमहंस आश्रम के छोटे महाराज नारद जी की उपस्थिति में सभी भक्तों और कार्यकर्ताओं को आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रेरणा से भर दिया। गुरु पूर्णिमा के समापन के दौरान स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के दर्शन कर लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह क्षण बेहद भावुक और आंतरिक रूप से उर्जा देने वाला रहा। कार्यक्रम के अंत में नारद जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि आप लोग गुरु से ज्ञान और मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारे प्रतिदिन अपने कार्यों और व्यवहार में सुधार करें और आध्यात्मिक उन्नति के दिशा में आगे बढ़ते रहें । नारदजी महाराज ने कहा कि इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने में मिर्जापुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन ने मुख्य भूमिका निभाई । साथ ही उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ,क्षेत्राधिकारी मंजरी राव और कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य को जो जिम्मेदारी दे रखी थी उसका पालन करते हुए सभी ने व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखा। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग व्यवस्था कर रखी थी, जिससे भक्त जनों को महाराज जी का दर्शन पाने में कोई असुविधा नहीं हुई।इस वर्ष का आयोजन ऐतिहासिक रहा।उन्होंने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन,जिला प्रशासन सहित समस्त विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।।अंत में अंगवस्त्र और प्रसाद के साथ भक्तों को सम्मानपूर्वक विदाई की गई।