
सिद्धनाथ दरी पर प्रशासन द्वारा लगाया गया गोताखोरों को सिद्धनाथ धारी सैलानियों के साथ कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसे देखते हुए चुनार प्रशासन द्वारा वहां पर गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई यह अभी प्राइवेट गोताखोर है अगर उनकी नियुक्ति संविदा पर हो जाए तो इनका भी भला होगा और उनकी भी रोजी-रोटी का एक जरिया हो जाएगा जैसे की बहुत से घटनाएं घटती रहती है आज दिन गंगा चुनार पुल भी घटनाएं होती रहती है इन्हीं लोगों के द्वारा उन सबों को निकाला जाता है और मौके पर बचाया भी जाता है इनको भी संविदा पर अगर नियुक्ति मिल जाए तो इनका भी जीवन उधर हो जाएगा भविष्य में कभी भी अगर वैकेंसी निकली तो यह भी अपना फॉर्म डाल सकते हैं इन लोगों पर भी ध्यान दिया जाए यह सभी अपनी जान जोखिम में डालकर इस काम को करते हैं वहां उपस्थित चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्मा तथा उनकी टीम वहां उपस्थित रही गोताखोर के नाम इस प्रकार है रंजीत कुमार गोताखोर शिवकुमार उर्फ तकल गोताखोर धर्मेंद्र साहनी गोताखोर रोहन साहनी गोताखोर