
थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा भोरमार गांव मै हुए हत्या का चौबीस घंटे में ही किया खुलासा
अदलहाट = अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भोरमार गांव में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर शंकर पुत्र जोखन की सिर कुचलकर हत्या कर फेंका शव अदलहाट पुलिस द्वारा चौबीस घंटे में ही खुलासा होने से ग्रामीणों में हर्ष है। रविवार के दिन अदलहाट पुलिस द्वारा शंका के आधार पर दो लोगों को लेकर तहकीकात कर रही थी। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त छोटु कुमार पुत्र प्रेमनाथ तथा रवीन्द्र भारती पुत्र प्रेमनाथ दोनों सगे भाई हैं। अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों द्वारा अक्सर गांव के ईंट भट्ठे पर शाम को शराब बैठकर पीते थे। शनिवार के दिन गांव में मैच देखते समय शंकर ने शराब पिलाने को कहा।मैंने शंकर को मना करते हुए एक झापड़ मार दिया।उसी रात शंकर शराब के नशे में मेरे घर के सामने आकर गाली देने लगा जिससे आक्रोश में आकर मैं और मेरे भाई ने उसे मारते पीटते ईंट भट्ठे पर ले गये। वहां उसके सिर पर ईंट मारकर बेहोश कर दिया। शंकर को बेहोश समझकर दोनों भाई घर आ गये सुबह पता चला की शंकर की मौत हो गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर रक्त रंजित कपड़ा बरामद करके उपर्युक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में अदलहाट प्रभारी अमित मिश्रा तथा रामप्रीत यादव रहें।