


भारतीय किसान मोर्चा द्वारा SDM राकेश वर्मा को दिया गया ज्ञापन जिसमें नगर और ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया गया
भारतीय किसान मोर्चा द्वारा चुनार नगर एसडीएम को दिया गया ज्ञापन और उसमें जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाए इस विषय पर भी भारतीय किसान मोर्चा के लोगों ने एसडीएम से आग्रह किया कुछ सूत्री मांगों को भी उनके द्वारा ज्ञापन में बताया गया जो इस प्रकार है
चुनार गंगापुर से त्रिमुहानी फव्वारे तक ध्वस्त रोड जल्द से जल्द मरम्मत हो और बनाया जाए तकलीफें ना हो
बारामगंज दरगाह कर्बला तक ध्वस्त रोड को जल्द से जल्द मरम्मत कर बनाया जाए
पुरानी एल आई सी वह पूर्व नगर अध्यक्ष विजय वर्मा के एजेंसी से लेकर रेलवे फाटक तक पटरियों व रोड के मध्य हुए गड्ढे के कारण दुर्घटनाओं का दावत दे रहा है उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए
चुनार बस स्टैंड पर एक सुलभ शौचालय का होना अति आवश्यक है ग्राम सभा भौरही ग्राम सभा धरहरा ग्राम सभा समसपुर के मुख्य निकास मार्ग के दोनों पुत्री पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए
जर्गन नदी के तट पर सेट हुए मकान बनाया जाना मानक के अनुरूप नहीं
चुनार पी oड़ी o एन o डी इंटर कॉलेज तमाम समस्याओं से घिरा हुआ है जिसे पठन-पाठन द्वारा कर्मचारियों और व्यवस्थाओं पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए हर विषयों का जांच किया जाना अति आवश्यक है
इन सभी बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जाए और न्याय संगत हो
इस मौके पर भारतीय किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
मुन्ना चौबे जनार्दन त्रिपाठी भानु यादव प्रेम शंकर पांडे नागेंद्र सिंह भजनलाल पटेल शरद कुशवाहा मोहम्मद अख्तर जुबेर भारी संख्या में भारतीय किसान मोर्चा के पदाधिकारी का उपस्थित रहे