

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार में दूसरे दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
स्वतंत्रता संग्राम विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चुनार, मीरजापुर में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 5 दिसंबर 2025 को सांस्कृतिक परिषद् एवं भातखंडे उमंग कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वाद–विवाद, लोकगीत, मेहंदी, और लघुनाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० (डॉ०) माधवी शुक्ला के द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन के साथ हुआ ।इस दौरान उन्होंने छात्र–छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में टीम–स्पिरिट, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और अभिव्यक्ति–कौशल को प्रोत्साहित करते हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रभारी डॉ० कुसुम लता ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों को अपनी कला, विचार और रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का सुनहरा अवसर देती हैं। वाद–विवाद प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग के संयोजक डॉ० रजनीश कुमार, स्नातक वर्ग के संयोजक डॉ० सत्येन्द्र कुमार, लोकगीत प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग की संयोजक डॉ० कुसुम लता, स्नातक वर्ग के संयोजक डॉ० चंदन साहू, मेहंदी प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग की संयोजक डॉ० विद्या सिंह, स्नातक वर्ग की डॉ० शिखा तिवारी रही । वाद–विवाद प्रतियोगिता के स्नातकोत्तर वर्ग में डॉ० चंदन साहू, डॉ० दीपक कुमार सिंह, डॉ० रमेशचंद्र, स्नातक वर्ग में डॉ ० चंदन साहू, डॉ० दीप नारायण, डॉ० रमेश चंद्र, लोकगीत प्रतियोगिता में डॉ० दीप नारायण , डॉ० विद्या सिंह, डॉ० रमेशचंद्र, मेहंदी प्रतियोगिता में डॉ० नलिनी सिंह, डॉ० अवधेश सिंह यादव, डॉ० अदिति सिंह ने निर्णायक मंडल के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वाद–विवाद प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में विशाखा वर्मा, रविकांत, शालिनी यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं स्नातक वर्ग में वर्तिका उपाध्याय, मौसम राज, रोशनी विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और, तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर वर्ग में सुमन, प्रीति यादव, संयुक्त रुप से पूजा प्रजापति व रंजना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक वर्ग में अभिषेक, रोशनी विश्वकर्मा, विजय कुमार सोनकर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति के रूप में डॉ० शिखा तिवारी, डॉ ० मंजुला शुक्ला, डॉ० विद्या सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर मिशन शक्ति के तहत मिशन शक्ति संयोजक डॉ० शेफालिका राय के नेतृत्व में एंटी रैगिंग नियमावली के बारे में मुख्य शास्ता डॉ० अवधेश सिंह यादव के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी छात्र–छात्राओं को दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय आई० क्यू० ए० सी० प्रभारी डॉ० चंदन साहू, सहित समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।