



12वीं के छात्र हेमंत पटेल की हत्या के संबंध में प्रदेशव्यापी ज्ञापन दिया गया चुनार एसडीएम को सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल के नेतृत्व में उनके सहयोगियों द्वारा
वाराणसी में हुई दुखद घटना आपको अवगत कराना है कि बीते 22 /4 /2025 दिन मंगलवार को वाराणसी में एक क्रूर घटना घटी एडवोकेट कैलाश नाथ वर्मा पुत्र लालचंद प्रसाद वर्मा ग्राम मोरी थाना सिंधोरा वाराणसी के सुपुत्र हेमंत कुमार सिंह की हत्या कर दी गई जो की ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल नटीनीयादाई वाराणसी में 12वीं कक्षा का छात्र था जिसको उपयुक्त दिन को ही लगभग 1:30 बजे उपरोक्त स्कूल संचालक राज वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह फोन करके स्कूल पर बुलाया रवि सिंह ने हेमंत पटेल को घर से लेने के लिए उसके दो दोस्त शशांक व किसन को उसके घर भेजा जो हेमंत को लेकर ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल पहुंच स्कूल के ऑफिस में उपरोक्त तीनों हेमंत को लेकर रवि सिंह के घर स्थित गाड़ी गैराज के एक कमरे में ले गए जहां लगभग 2:30 बजे रवि सिंह द्वारा शशांक के सामने हेमंत के कनपटी पर सटाकर गोली मार दी गई जो उनकी लाइसेंसी पिस्तौल थी आनंद फानन में हेमंत को बेचू ड्रामा सेंटर ले जाया गया जहां हेमंत को डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया बड़े ही मशक्कत के बाद थाना शिवपुर वाराणसी में एफ आई आर हो पाया लेकिन अभी तक रवि सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो पाई उन अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तारी कर कठोर दंड का प्रावधान तत्काल सुनिश्चित किया जाए सरदार सी ने पीड़ित परिवार के लिए निम्न मांग किया है
संपूर्ण हथियारों की गिरफ्तारी कर तत्काल कठोर कार्रवाई किया जाए
उपरोक्त अभियुक्तों के घर पर तत्काल कार्रवाई की जय और उसे ध्वस्त किया जाए
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल की मान्यता रद्द कर स्कूल को ध्वस्त किया जाए
मृतक हेमंत पटेल के परिवार को योगी सरकार द्वारा तत्काल एक करोड रुपए की धनराशि दी जाए
पीड़ित परिवार के बीच एक सरकारी नौकरी तत्काल माहिया कराया जाए
पुलिस परिवार को तत्काल शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया जाए
हेमंत पटेल को न्याय दिलाने के लिए सरदार सेना द्वारा चुनार एसडीएम को ज्ञापन दिया गया इस मौके पर वहां उपस्थित रहे लोगों के नाम इस प्रकार है
एड रामलाल पटेल प्रदेश प्रभारी, सुनील पटेल फौजी जिला अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी पटेल मिडिया प्रभारी,महेंद्र पटेल उर्फ मुन्ना मैनेजर रिशी सिंह विधान सभा अध्यक्ष टाडा पटेल रवि पटेल पीयूष पटेल राम प्रसाद सिंह जितेंद्र कुमार आलोक सिंह दिवाकर सिंह संदीप पटेल रणधीर पटेल प्रिंस पटेल
अगर कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सरदार सेना द्वारा एक बहुत बड़ा आंदोलन भी देखने को मिलेगा जब तक पीड़ित परिवार को नया नहीं मिलता तब तक सरदार सेना रुकने वाली नहीं है अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिले इस समय तानाशाही का राज्य चल रहा है जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलेगा तब तक हम शांत नहीं रहेंगे और किसी के साथ भी ऐसी दुखद घटनाएं हो सकती है ऐसे तानाशाहों से बचाना है और देश को भी बचाना है