



चुनार नगर में खुला नया पेट्रोल पंप का उद्घाटन चुनार नगर विधायक ने फीता काटकर किया फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन
चुनार नगर के टेकौर में एच आर संस फिलिंग स्टेशन, इंडियन ऑयल का मुख्य अतिथि चुनार क्षेत्र के विधायक अनुराग सिंह ने फीता काटकर उदघाटन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर में केवल एक पेट्रोल टंकी हुआ करती थी जिस कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था ,बाढ़ के दिनों में और दिक्कतों से गुजरना पड़ता था। एक और क्षेत्र में फिलिंग स्टेशन खुल जाने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ टैऊकोर मार्ग से गुजरने वाले दूर दराज के व्यक्तियों को भी नगर में ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। आए हुए अतिथियों का प्रोपराइटर साजिद अली खान ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर चुनर नगर के सम्मानित लोग भी उपस्थित रहे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद ब्रह्मानंद कुशवाहा जगदीश गुप्ता आलोक सिंह बबलू साहनी आदि भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे