


गणतंत्र दिवस पर विभिन्न संस्थानों पर फहराया गया तिरंगा
मिर्ज़ापुर।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं पर तिरंगा फहराया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम् , जीना है तो मरना सीखो देश की सेवा करना सीखो आदि स्लोगनों से आकाश गुंजायमान रहा। क्षेत्र के बालकरन मौर्य मेमोरियल शिक्षण संस्थान बरीजीवनपुर में प्रबंधक डॉ विनोद कुमार मौर्य अध्यक्ष सरिता मौर्य ने ध्वजारोहण किया साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नरायनपुर क्षेत्र के बोस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अमरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण किया वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर गणतंत्र दिवस मनाया। क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य भोलानाथ के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालते हुए नगर भ्रमण किया गया जिसमें विभिन्न झांकियां घोड़े पर सवार होकर नरायनपुर परिक्षेत्र में बैंड बाजे के साथ देश प्रेम के नारे को लगाते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई वही प्रबंधक मेवालाल मौर्य ने ध्वजारोहण किया। क्षेत्र के शंकर हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर रैपुरिया रोड पर अस्पताल के संचालिका आकांक्षा सिंह पूजा ने ध्वजारोहण किया। रानी बाग में हिंदू युवा वाहिनी के नि वर्तमान उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह व समाजसेवी अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
नरायनपुर स्थित जन जागरण सेवा समिति कार्यालय पर मुख्य अतिथि संतोष मिश्रा एवं अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। वही टेढुआ में मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया।