

राजकीय महाविद्यालय चुनार में सड़क सुरक्षा , मतदाता जागरूकता पर पोस्टर प्रतियोगिता, पराक्रम दिवस का आयोजन संपन्न
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में आज दिनांक 23/01/2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं ई एल सी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पराक्रम दिवस, मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा शपथ एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ दीप नारायण, असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं उनके व्यक्तित्व के विषय में चर्चा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ माधवी शुक्ला ने पराक्रम दिवस, सड़क सुरक्षा एवं मतदाता जागरूकता विषय पर भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं, रोवर्स/रैंजर्स को अनुभवजन्य अधिगम से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 के अन्तर्गत “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर पोस्टर/बैनर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ शैलेंद्र कुमार एवं डॉ शिव कुमार ने निर्णायक के रूप में भूमिका निभाई। साथ ही उक्त प्रतियोगिता में स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवम् कौशल विकास के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो माधवी शुक्ला के नेतृत्व में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों, स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं एवं रोवर्स रेंजर्स द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया । इसी क्रम में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित एक शपथ भी दिलाई गई ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह एवं डॉ शिखा तिवारी (रैंजर्स प्रभारी) ने कार्यक्रम का संचालन एवम् धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनीश (रोवर्स प्रभारी) ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ शेफालिका राय (ई एल सी क्लब नोडल),डॉ राम निहोर, डॉ कुसुम लता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ राजेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ गुरू प्रसाद सिंह,डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ विद्या सिंह एवं समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहें।