Monday, December 8, 2025
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
Listmo — Dukandari Badhegi (Ad)
नई — Listmo

"Listmo लगेगा, दुकानदारी बढ़ेगी"

अपनी दुकान को डिजिटल बनाइए — ऑनलाइन बेचिए, मुनाफ़ा बढ़ाइए। Local customers, instant reach, और आसान सेटअप।

  • ऑनलाइन लिस्टिंग
  • कस्टमर मैनेजमेंट
  • हफ्तेवार रिपोर्ट
  • QR से पेमेंट
HomeUncategorizedतिलकामांझी जी का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया

तिलकामांझी जी का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया

सोनभद्र से संवाददाता राजेश कुमार की रिपोर्ट Jio TAR TV TST NEWS Live

अपना दल एस के तत्वाधान में सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अंजनी पटेल की अध्यक्षता में शहिद तिलकामांझी जी का शहादत दिवस बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय अनुप्रिया पटेल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार ने शहिद तिलका मांझी जी को माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया बतौर मुख्य अतिथि माननीय अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस एवं केंद्रीय मंत्री ने कहा 1784 में अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ हथियार उठाए थे.
उन्होंने अंग्रेज़ों के शोषण और संसाधनों पर कब्ज़े के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए आदिवासियों को संगठित किया था.
तिलका मांझी ने अंग्रेज़ों और उनके चापलूस सामंतों पर लगातार हमले किए.
उन्होंने 13 जनवरी, 1784 को भागलपुर पर हमला किया और अंग्रेज़ कलेक्टर ‘अगस्टस क्लीवलैंड’ को तीर से मारा.
तिलका मांझी को 13 जनवरी, 1785 को एक बरगद के पेड़ से लटकाकर फांसी दे दी गई.
तिलका मांझी के नाम पर बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय है. इसकी स्थापना 12 जुलाई, 1960 को हुई थी. माननीय अनुप्रिया पटेल जी को आदिवासियों ने अपने समाज का नृत्य भी दिखाया जिस पर खुश होकर माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने उन्हें चांदीका कप प्लेट स्मृति चिन्ह भेंट किया स्मृति चिन्ह भेंट करने वालों में विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार चौबे , श्री आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच, श्रीमान सिंह गौड़ ब्लॉक प्रमुख , डॉ आर पटेल आप चारों ने अपने-अपने नेतृत्व में स्मृति चिन्ह शाहिद तिलका मांझी एवं अपना दल एस की विचारधारा के स्रोत डॉक्टर सोनी लाल पटेल जी की प्रतिमा सब सप्रेम भेट की संचालन श्री अभिषेक कुमार चौबे राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच एवं श्री आनंद पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच ने किया संचालन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार चौबे ने कहा देश और समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों को आजीवन याद किया जाता रहेगा और जो उन्होंने समाज के लिए और अपने जनजाति समाज के लिए जो काम किया है शहिद तिलका मांझी जी ने ।जब तक दुनिया रहेगी तब तक याद किया जाता रहेगा हर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं शहिद तिलका मांझी जी ।मुख्य रूपसे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, श्री आर बी पटेल राष्ट्रीय महासचिव, श्री राम लखन पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, श्रीमती रेखा पटेल दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, श्री सत्यनारायण पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष सोनभद्र, श्री सुनील पटेल विधायक रोहनिया, श्रीजीत लाल पटेल विधायक, श्री दिनेश बिहार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,श्री ज्वित नारायण पटेल राष्ट्रीय महासचिव व्यापार मंच, श्री नंदलाल वर्मा प्रदेश महासचिव व्यापारमंच, जनाब महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यकमंच, श्री विनोद यादव प्रदेश सचिव श्रमिक मंच, श्री आलोक पांडे प्रदेश सचिव युवामंच, श्री विवेक पांडे प्रदेश सचिव विधि मंच, श्री सुनील रावत प्रदेश सचिव एससी एसटी मंच, श्रीमती प्रीति सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मंच ब्लॉक प्रमुख बभनी प्रतिनिधि श्री राजन सिंह, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गौड़ आदि हजारों लोग लोग उपस्थित रहे।

मुख्य रूप से सोनभद्र के जिला कार्यालय पर पहुंचकर वहां जिला कार्यालय काउद्घाटन केंद्रीय मंत्री माननीय अनुप्रिया पटेल जी ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments